पढ़ाई के रोचक तथ्य || पढ़ाई करने के नियम || Amazing Study Facts in Hindi

 पढ़ाई के रोचक तथ्य- Study Facts in Hindi

               दोस्तो जीवन में पढ़ाना लिखना बहोत जरूरी होता है! जो आदमी पढ़ा लिखा होता है उसे जीवन में कुछ भी हासिल करानेमे इतनी देर नहीं लगती, जितनी कम पढ़े लिखे को लगाती है. दोस्तों आज के लेख में हम पढ़ाई के रोचक तथ्य देखने वाले हैं. आज का यह लेख खास तौर पर पढ़ाई के रोचक तथ्य (Study Facts in Hindi) के ऊपर लिखा गया है. उम्मीद है आपको पढ़ाई के रोचक तथ्य पढ़ने में मजा आएगा! तो चलिए पढ़ते हैं पढ़ाई के रोचक तथ्य और पढ़ाई के बारे में जानकारी.

1. सुबह पढ़ाई करने से जल्दी याद जरूर होता है! लेकिन सुबह उठते ही पहले Fresh हो जाए. फिर पढ़ाई करे Fresh होने से आपका दिमाग भी फ्रेश हो जाएगा. और आपको पढ़ाई करने में Positive Energy का ऐहसास होगा नहीं तो आप का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा.

2. आप जब भी पढ़ाई करने बैठे पहले. उस Subject के बारे में दोस्तों से चर्चा ज़रूर करे. Subject के बारे में आपको थोड़ी बहुत जानकारी पहले ही मिल जाएगी.

पढ़ाई के रोचक तथ्य

3. आपको जो Subject Hard लगता है! पहले उसे जैसे तैसे करके पूरा पढ़ले भलेही कुछ भी याद न रहे, फिर थोड़ा और कम हार्ड सब्जेक्ट पढे, ऐसे करते करते फिर लास्ट में सबसे आसन Subject पढ़े फिर जो आपने हार्ड Subject को जैसे तैसे करके पढ़ा था. उसे फिर से ध्यान लगाकर पढे अब वह सब्जेक्ट आपको आसन लगने लगेगा.

4. पढ़ाई हमेशा एकांत में करे. एसी जगह पर जहा शांति हो, और पढ़ाई के दौरान आपको कोई डिस्टर्ब भी ना करें.

5. पढाई में जब भी मन ना लगे तो थोडी देर बाहर घूमने चले जाना चाहिए. और फिर पढाई करो आपका मन भी लगेगा और पढ़ा हुआ याद भी रहेगा.

6. पढ़ाई करते समय हो सके तो पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ाई करे. इससे क्या होगा की आपको गार्डन या Nature में पढ़ाई करने का आनंद आएगा.

7. पढ़ाई करने से पहले कम से कम 20 से 30 मिनट तक ध्यान ज़रूर करे. इससे आपका Mind Relax होगा और आप जो भी पढ़ोगे वह जल्दी याद हो जाएग.

8. पढ़ाई करने के दौरान 5 मिनट का ब्रेक जरूर ले. जैसे की, 30 मिनट पढ़ाई 5 मिनट ब्रेक इस 5 मिनट में आपका Mind Relax होगा. और फिर जब आप 5 मिनट बाद पढ़ाई करने बैठेंगे तो आपको पहले जैसा आनंद आएगा जैसे आपको शुरावत में आ रहा था.

9. अगर हो सके तो पढ़ाई करने से पहले Relaxing Music जरूर सुने, आपका Mind Relax हो जाएगा.

10. पढ़ाई Releted जो भी प्रश्न हो आपके हुशार सीनियर या टीचर से जरूर पूछे.

पढ़ाई करने के नियम - Padhai ke Rochak Tathya

1. Exam देने से पहले पुराने Exam पेपर को सॉल जरूर करें.

2. पढ़ाई के दौरान रट्टा ना लगाए, पढ़ा हुआ हमेशा याद रखने की कोशिश करें.

पढ़ाई के रोचक तथ्य

3. पढ़ाई में जो भी Chapter आपको हार्ड लगता हों उसके बारे में School में चर्चा ज़रूर करे.

4. रात को अच्छी नींद ले इससे पढ़ाई करने में आपका मन लगेगा.

5. पढ़ाई करने के दौरान जिस Subject के बारे में आप पढ़ रहे हों उसी Subject के बारे में सोचे Other Subjects के बारे में नहीं.

पढ़ाई के बारे में जानकारी ।। पढ़ाई केसे करे

1. जब भी आपको टेंशन हो तब पढ़ाई नाही करे तो ही अच्छा रहेगा.

Read More:- Amazing Facts of the world

2. हमेशा Positive Mindset के साथ पढ़ाई करे.

3. पढ़ाई करते समय हमेशा फोन को साइलेंट मोड पर रखे.

4. पढाई का एक और तथ्य है. जो भी सब्जेक्ट आप पढ़ना चाहते हैं. उसे Subject को शुरुवात में पढ़ना बड़ा मुश्किल लगता है. फिर वह सब्जेक्ट धीरे धीरे आसन लगने लगाता है.

5. देर रात तक पढाई ना करें, पढाई हमेशा सुबह सुबह करे.

6. पढाई हमेशा ज्यादा लाईट में करे इससे आपकी आंखो में दर्द नहीं होगा और आपकी आंखे भी अच्छी रहेगी.

पढ़ाई के रोचक तथ्य और जानकारी

7. दिन में अगर आपको पढाई करते समय नींद आ रही हों तो मुंह को पाणी से धो लें फिर पढाई करें.

8. आप जो भी पढ़ रहे हों जिस भी Subject के बारे में पढ़ रहे हों उस सब्जेक्ट के टॉपिक पर अपने दोस्तों के साथ चर्चा करे. इससे उस सब्जेक्ट के टॉपिक के बारे में जानकारी भी मिलेंगी और याद भी हो जाएगा.

9. हमेशा Negatives दोस्तो से दूर रहें वह खुद भी नहीं पढ़ेंगे और आपको भी पढ़ाई के बारे में Negative बताके आपका भी ध्यान पढ़ाई पर से हटा देंगे.

10. किसीको दिखाने के लिए ना पढ़े सच्चे मन से पढ़े

पढ़ाई के 20 रोचक तथ्य - 20 Study Facts in Hindi

11. आप जितना पढ़ोगे उतनी नई नई जानकारी आपको मिलेंगी और पढ़ने में आपकी रुचि बढ़ेगी.

12. कुछ बच्चे पढाई करने में इतने गुम हो जाते हैं की वह खाना पीना भी ठीक तरह से नहीं करते. ठीक से खान पान न करने के कारन से बीमार पड़ते हैं. तो पढाई करने क्या फ़ायदा ऐसा मत करो अगर आप अपने बॉडी को एनर्जेटिक रखेंगे तो आपका दिमाग भी Active रहेगा.

13. पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है. जब भी मौका मिले तब खेलने निकल पड़ो आपको अच्छा लगेगा.

14. पढ़ाई करने का टाईम टेबल जरूर बनाए. और उस टाईम टेबल को हर दीन Follow करे.

15. जीवन में अपने Goal को Target करके पढ़ाई करो.

16. आप अपने क्लास में एसे दोस्त बनाओ जो आपको हर समय पढ़ाई में मदत करे आपको Motivate करे.

पढ़ाई के रोचक तथ्य

17. आप अपने क्लास के टॉपर बच्चों से दोस्ती बनाए रखे वो आपको पढ़ाई करने में हरवक्त मदत करेगें.

18. अगर कोई Poem याद ना हो रही हों तो Youtube पर वह Poem Search करो उस Poem को देखो समझो आपको वह Poem याद हो जाएगी.

19. पढ़ने में रुचि बनाने के लिए News Papers, Magazines पढ़ो इससे आपको पढ़ाई करने में रुचि मिलेंगी.

20. अगर आप बार बार पढ़ रहे हैं फिर भी आपको याद नहीं रह रहा है! तो उस टॉपिक की नोट्स बनाकर जेब में रखे, जब भी मौका मिले उसे पढ़े आपको वह याद हो जाएगा.

FAQs :

1) पढ़ाई में मन न लगने का कारण क्या है?

Ans: पढ़ाई में मन न लगने के बोहतसे कारण होते हैं. जैसे की किसी बाट की टेंशन, Exam के टेंशन, और अगर आपको कोई टेंशन नहीं है फिर भी पढ़ाई में मन ना लगे तो 30 मिनट तक ध्यान करे, मोबाईल साइलेंट रखे फिर पढाई करें.

2) पढ़ा हुआ याद नहीं रहता तो क्या करें?

Ans: अगर आप को पढ़ा हुआ याद नहीं रहता हैं तो, दोस्तो से उस Subject के रिलेटेड Question करे. दोस्तो से उस पर्टिकुलर सब्जेक्ट या Chapter के बारे में पूछे, इससे आपको जानकारी मिलेंगी.

3) एक दिन में कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

Ans: आमतौर पर कहा जाता है कि आपको कम से कम 8 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए पर ऐसा ना करे. अगर आप पढ़ाई में कमजोर है. या फिर आपको पढ़ना अच्छा नहीं लगता है तो कोशिश करे की पहले एक सप्ताह तक रोज Daily 2 से 3 घंटे पढ़ सकें. फिर अगले सप्ताह में 3 से 4 घंटे तक पढ़ो ऐसे करते करते Month के end तक 8 से 10 घंटे तक. फिर आपको 8 से 10 घंटे पढ़ने की आदत लग जाएगी.

4) कौन सी दिशा में बैठकर पढ़ना चाहिए?

देखा जाए तो कहीं भी बैठकर किसी भी दिशा में बैठकर पढ़ सकते है. पर वास्तुशास्त्र की मानें तो उत्तर या पूर्व दिशा की ओर पढ़ाई करे.

Conclusion :

            उम्मीद है आपको हमारी यह पढ़ाई के रोचक तथ्य (Study Facts in Hindi)पसंद आए होंगे, आज हमने पढ़ाई केसे करे, पढ़ाई कब करे, पढ़ा हुआ याद कैसे रखे और भी बहुत कुछ आज हमने इस पोस्ट के जरिए जाना. और हमने FAQs के जरिए पूछे गए सवालों के जवाब भी पढ़े अगर आपका पोस्ट Releted कोई सजेशन हो तो हमे जरूर बताए. और आपको हमारी यह पढ़ाई वाली पोस्ट कैसी लगी हमें Comment करके ज़रूर बताए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.